
इस दुनिया में लोग पैसे कमाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं लेकिन बहुत कम ही लोगों की किस्मत अच्छी होती है. ऐसे में अगर आपके हाथ पारस पत्थर लग जाए तो भला आपको दुनिया में और क्या चाहिए. कहते हैं पारस पत्थर में किसी भी धातु को सोना बनाने की ताकत होती है. यानी कि पारस पत्थर से अगर कोई धातु संपर्क में आए तो सोना बन जाता है. इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो कुछ कह पाना मुश्किल है.
मौजूदा खबर अनुसार आज हम आपको एक ऐसे ही किस्मत वाले इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके हाथ पारस पत्थर लग चूका है. जी हाँ, ये खबर एकदम सच है. दरसल, चीन के रहने वाले एक ग्रामीण बो चुलोऊ को एक पारस पत्थर मिला है. आपको पहले ही बता दें यह कहानियों वाला पारस पत्थर नहीं है. बो को एक दिन एक ऐसा सुअर मिला जिसे मारने पर उसके पेट से पत्थर जैसी एक चीज निकली, जिसने उसे करोड़पति बना दिया.
बता दें कि सुअर के पेट से निकले पत्थर को उसने संभाल कर रख लिया. एक दिन जब वह इस चीज को लेकर शंघाई पहुंचा तब उसे पता चला कि ये दुनिया की सबसे कीमती चीजों में से एक है. शंघाई में एक एक्स्पर्ट ने बो चुलोऊ को बताया कि इस 4 इंच की चीज की कीमत करीब 450,000 पाउंड (4 करोड़ रु) है.
गौरतलब है कि बो चुलोऊ को ये जानकर उसे यकीन नहीं हुआ कि वह पलभर में करोड़पति बन गया है. चुनलू ने इस बेजोर को अब नीलाम करने का मन बनाया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बेजोर सूअर और कई जानवरों की आंत में बनता है. इस चीज से कई तरह की दवाईयां और कई तरह के जहर से बचने वाले इंजेक्शन भी बनते हैं.
गौरतलब है कि बो चुलोऊ को ये जानकर उसे यकीन नहीं हुआ कि वह पलभर में करोड़पति बन गया है. चुनलू ने इस बेजोर को अब नीलाम करने का मन बनाया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बेजोर सूअर और कई जानवरों की आंत में बनता है. इस चीज से कई तरह की दवाईयां और कई तरह के जहर से बचने वाले इंजेक्शन भी बनते हैं.
Leave a Reply